Utapanna Ekadashi 2023, उत्पन्ना एकादशी

Utapanna Ekadashi 2023, उत्पन्ना एकादशी

उत्पन्ना एकादशी बहुत ही महत्वपूर्ण एकादशी हैं। जो लोग एकादशी नहीं रखते है वो इस एकादशी से आरम्भ कर सकते है। यह पूरे वर्ष की एकादशी प्रारम्भ होने की तिथि है। मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी यानी उत्पन्ना एकादशी 9 दिसंबर यानी आज है। जिस तरह से नया साल मनाया जाता हैं, उसी तरह वैष्णव भगवान के भक्त आज के दिन से एकादशी आरंभ करते है मतलब 24 एकादशी का loop इस व्रत से शरूर होता है।

आज के दिन एकादशी उत्पन्न हुई थी। यह कथा आती है भविष्यत पुराण में, नेमय शरण में ऋषि ने सूत गोस्वामी से पूछा ये एकादशी कब उत्पन्न हुई। तब सूत गोस्वामी ने उत्तर दिया और कहा एक बार कृष्ण भगवान अर्जुन को यह एकादशी कथा सुनाते हैं।

एकादशी क्यों रखना चाहिए और क्या खाना चाहिए और क्या नहीं कृपा करके इस लिंक पर क्लिक करे।

पारण का समय हैं। (दिल्ली का समय )

प्रातः 07:03 – प्रातः 07:16

Leave a Comment