तुलसी महारानी
तुलसी महारानी भगवान श्रीकृष्ण की सबसे श्रेष्ठ भक्तों में से एक हैं तथा कृष्ण को अत्यन्त प्रिय हैं। यही कारण है कि कृष्ण भक्त उन्हें बहुत सम्मान देते हैं और प्रतिदिन तुलसी आरती गाते हैं। तुलसी महारानी की कृपा से ही भगवान श्री कृष्ण की सेवा प्राप्त होती है।
पुराणों में कहा गया है कि तुलसी इतनी शुभ है कि इसे देखने या छूने मात्र से ही हम ‘बीमारी’ और ‘संकट’ से दूर रहते हैं। यदि हम एक तुलसी का पेड़ लगाते हैं, उसे पानी देते हैं और उसके सामने प्रतिदिन झुकते हैं, तो तुलसी देवी हमें यमराज की छाया से भी दूर रखती है। वायु पुराण में कहा गया है: “परम भगवान हरि तुलसी के बिना किसी की पूजा स्वीकार नहीं करते हैं।”
वैष्णव भक्त लकड़ी का उपयोग गले की माला बनाने के लिए भी करते हैं और उनकी दो या तीन लड़ियाँ अपनी गर्दन के चारों ओर पहनते हैं जो भगवान के प्रति उनकी भक्ति का प्रतीक है। वे तुलसी के पेड़ की लकड़ी से अपनी जप माला भी बनाते हैं। तुलसी को भगवान का शुद्ध भक्त माना जाता है जिन्होंने एक वृक्ष का रूप ले लिया है। इसलिए उन्हें सबसे ज्यादा सम्मान दिया जाता है. यही कारण है कि कई भक्त और आम तौर पर हिंदू भी अपने घरों में तुलसी उगाते हैं। इस प्रकार, तुलसी का पौधा कई भक्तों के आध्यात्मिक जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
यह पंचांग प्रणाम करने के समय बोलना है ।
और जब आप पौधे से पत्र चुन रहे हों तो निम्नलिखित मन्त्र बोलना चाहिए :
तुलस्यामृत जन्मासी सदा त्वम् केशव प्रिया ।
केशवार्थ चिनोमी त्वां वरदा भव शोभने ।।
श्रीमती तुलसी देवी का प्रणाम मंत्र है :-
वृन्दाय तुलसी देव्यै प्रियायै केशवस्य च ।
विष्णुभक्तिप्रदे देवी सत्यवत्यै नमो नमः ।।
1)
नमो नम: तुलसी कृष्ण प्रेयसी ।
राधा कृष्ण सेवा पाबो एई अभिलाषी ।।
भगवान श्रीकृष्ण की प्रियतमा हे तुलसी देवी मैं आपको प्रणाम करता हूं। मेरी एकमात्र इच्छा है की मैं श्री श्री राधा कृष्ण की प्रेममयी सेवा प्राप्त कर सकूं।
(2)
जे तोमार शरण लय, तार वांछा पूर्ण हय।
कृपा करि कर तारे वृंदावनवासी।।
जो कोई आपकी शरण लेता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है। उस पर अपनी कृपा करती है और आप उसे वृंदावनवासी बना देती हैं।
(3)
मोर एई अभिलाष, विलास कुन्जे दिओ वास।
नयने हेरिबो सदा, युगल-रूप राशि।।
मेरी यही अभिलाषा हैं कि आप मुझे भी वृन्दावन के कुंजो में निवास करने की अनुमति दे। ,जिससे मैं श्री राधाकृष्ण की सुंदर लीलाओं का सदैव दर्शन कर सकूं।
(4)
एइ निवेदन धर, सखीर अनुगत कर।
सेवा-अधिकार दिये, कर निज दासी।।
आपके चरणों में मेरा यही निवेदन हैं की मुझे किसी ब्रजगोपी की अनुचरी बना दीजिए तथा सेवा का अधिकार देकर मुझे अपनी निज दासी बनने का अवसर दीजिए ।
(5)
दीन कृष्णदासे कय, एइ येन मोर हय।
श्री राधा गोविंदा प्रेमे सदा येन भासि।।
अति दीन कृष्णदास आपसे प्रार्थना करता है, मैं सदा सर्वदा श्रीश्री राधागोविंदा के प्रेम में डूबा रहूं।
तुलसी वृक्ष की प्रदक्षिणा के लिए यह मन्त्र है :
यानि कानि च पापानि ब्रह्महत्यादिकानि च ।
तानि तानि प्रणश्यन्ति प्रदक्षिणः पदे पदे ।।
अधिक से अधिक भगवान के नाम का जाप करे।
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे रामराम राम हरे हरे॥
इसे दामोदर का महीने भी कहते है क्योकि इसी महीने में भगवान श्री कृष्णा ने दामोदर लीला की थी सुबह प्रथा काल उठकर नाह धोकर भक्त को दामोदर भगवान के सामने डीप दान करना चाहिए और ये दामोदर अष्टकम गाना चाहिए
तुलसी आरती करने की विधि
- एक थाली में में घंटी, कुछ फूल, दिया भेंट करनी चाहिए।
- तुलसी आरती प्रतिदिन सुबह मंगला आरती के बाद तथा शाम को संध्या आरती के पहले की जाती हैं।
- तुलसी आरती शुरू करने से पहले हम तुलसी महारानी को तुलसी प्रणाम मंत्र बोलकर प्रमाण करते हैं तथा इसके बाद आरती शुरू करते हैं।
- आरती गा लेने के बाद तुलसी महारानी की श्री तुलसी प्रदक्षिणा मंत्र बोलकर तीन बार परिक्रमा करते हैं।
- इसके बाद तुलसी महारानी को वापस से तुलसी प्रणाम मंत्र बोल कर पंचांग प्रणाम करते हैं तथा जल अर्पण करते हैं ।